कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में चुनाव होगा। चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसे लेकर चुनाव आयोग लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर-चंबल संभाग की चार लोकसभा सीट पर निर्वाचन द्वारा तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
PM Modi के MP दौरे से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NSUI नेता को किया नजरबंद, जानिए वजह
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शहर के तानसेन होटल में समीक्षा बैठक की। जिसमें ग्वालियर व चंबल संभाग के आयुक्त, आईजी ग्वालियर-चंबल संभाग व डीआईजी तथा दोनों संभागों के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक को लेकर अनुपम राजन ने कहा, तीसरे चरण में ग्वालियर चंबल संभाग में 7 मई को चुनाव होने है। जिसके चलते चंबल संभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ली जा रही है। बैठक में चुनाव की तैयारी और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
अनुपम राजन ने कहा, बैठक में संवेदनशील मतदान केंद्र को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए है। इन केंद्रों पर अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही वेब कास्टिंग की व्यापक व्यवस्था और पेट्रोलिंग भी की जा रही है। चुनाव के पहले भी असामाजिक तत्वों की धरपकड़ का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस इलाके में फ्री फेयर और पीसफुल मतदान संपन्न होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक