शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले NSUI नेता को नजरबंद किया गया है। पुलिस ने एनएसयूआई नेता रवि परमार को अस्पताल से हिरासत में लिया है। दरअसल, कल रवि ने PM मोदी से मिलने के लिए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम से मुलाकात का समय मांगा था।

PM Modi in MP: पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड शो आज, खुले रथ पर सवार होकर जनता का करेंगे अभिवादन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

एनएसयूआई नेता रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पीएम मोदी से मुलाकात करवाने का आग्रह किया था। रवि ने पत्र में लिखा- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI मेडिकल विंग का प्रतिनिधित्व मंडल प्रधानमंत्री से भोपाल आगमन पर मुलाकात कर मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोटाले की शिकायत सौंपना चाहता हैं। PM मोदी से मुलाकात करवाने की कृपा करें। जिसके बाद आज उन्हें हिरासत में लिया गया है।

PM Modi Road Show: भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर, प्रधानमंत्री के रोड शो के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले यहां देखें रूट चार्ट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजधानी भोपाल में मेगा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पीएम मोदी का एमपी दौरा: लोकसभा के तीसरे चरण की सीटों पर करेंगे प्रचार, दूसरे फेस की सीटों पर भी मिलेगा लाभ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H