शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सागर, हरदा और राजधानी भोपाल में चुनाव प्रचार करेंगे। आज शाम 7 बजे PM मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। पीएम का रोड शो करीब एक किलोमीटर लंबा होगा। ओल्ड विधानसभा से रोशनपुरा अपेक्स बैंक तक रोड शो होगा। इस दौरान तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो रूट तक 2000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

सागर और हरदा में सभा

पीएम मोदी आज सागर में उसी बड़तूमा में सभा करेंगे, जहां पिछले साल उन्होंने रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया था। अभी इस मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस स्थान से सीधे तौर पर बसपा के प्रभाव वाले अनुसूचित जाति वर्ग को बीजेपी के पक्ष में करने का प्रयास है। सागर की यह सभा बुंदेलखंड की सभी सीटों टीकमगढ़, खजुराहो, सागर और दमोह पर असर डालेगी।

MP Morning News: लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, CM मोहन, VD शर्मा समेत BJP के दिग्गज भरेंगे हुंकार, एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज

सागर बुंदेलखंड का बड़ा शहर है और चारों लोकसभा सीटों से किसी न रूप से प्रभावित करता है। इसी तरह हरदा विधानसभा सीट बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल है, लेकिन यह होशंगाबाद के अधिक करीब है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां हारी है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री की सभा से बैतूल के साथ होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भी लाभ मिल सकता है।

PM का ऐतिहासिक स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत होगा। 1 किलोमीटर के रोड शो में करीब 200 स्वागत मंच लगाए गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। PM मोदी खुले रथ पर सवार होकर क्षेत्रीय जनता का अभिवादन करेंगे। भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री की आरती उतारेंगी। यात्रा में लोकनृत्यों की झलक के साथ कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में पीएम का स्वागत करेंगे। यात्रा मार्ग में संत समाज, सामाजिक, व्यापारिक सहित विभिन्न समाज के नागरिकों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा।

रोड शो में आने वाले लोगों के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्ति कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
  • रोड शो वाले क्षेत्र को नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है, इसलिए उस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल और पॉउच इत्यादि साथ न लायें।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लायें।
  • रोड शो में मोबाईल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।
  • माचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
  • पार्टी के झंडे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
  • छोटे बच्चों को अपने साथ नही लायें।
  • निर्धारित मार्गो से आकर पूर्व से तय किये गये स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाये।
  • मीडिया बंधु अपना पहचान पत्र और संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें, निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।
  • अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नही लायें।
  • जिन व्यक्तियों को आवश्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो पूर्व निर्धारित डायवर्ट किये गये मार्गों का उपयोंग करें।
  • आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात पुलिस से पूछकर उन रास्तों का उपयोग करें।

जेपी नड्डा की जनसभा: ‘इंडिया’ गठबंधन को बताया घोटालेबाज, कहा- ‘ये सारे लोग चोर-चोर मौसेरे भाई’

5वीं बार एमपी आ रहे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने इसके पहले 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में चुनाव प्रचार किया था। 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल आ रहे हैं। वे 20 दिन के अंदर 5वीं बार एमपी के दौरे पर आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H