राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी कल मुरैना जिले के दौरे पर आएंगे। PM के MP दौरे के समीकरणों को समझे तो आज होने वाली सागर की सभा का चार लोकसभा सीट पर असर होगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज और कल मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की सीटों पर प्रचार करेंगे, लेकिन स्थानों का चयन इस तरह से किया गया है कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में इसका सीधा लाभ मिल सके।

PM Modi in MP: पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड आज, खुले रथ पर सवार होकर जनता का करेंगे अभिवादन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सागर के साथ टीकमगढ़, खजुराहो और दमोह पर बीजेपी को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं हरदा के दौरे से बैतूल और होशंगाबाद सीट पर असर होगा। भोपाल में रोड शो से भोपाल लोकसभा का माहौल जमेगा। मुरैना की सभा से भिंड और ग्वालियर का भी समीकरण साधा जाएगा।

आज सागर में मोदी उसी बड़तूमा में सभा करेंगे, जहां पिछले साल उन्होंने रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया था। अभी इस मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस स्थान से सीधे तौर पर बसपा के प्रभाव वाले अनुसूचित जाति वर्ग को बीजेपी के पक्ष में करने का प्रयास है। सागर की यह सभा बुंदेलखंड की सभी सीटों टीकमगढ़, खजुराहो, सागर और दमोह पर असर डालेगी।

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, यहां Direct Link से सबसे पहले चेक करें रिजल्ट

सागर बुंदेलखंड का बड़ा शहर है और चारों लोकसभा सीटों से किसी न रूप से प्रभावित करता है। इसी तरह हरदा विधानसभा सीट बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल है, लेकिन यह होशंगाबाद के अधिक करीब है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां हारी है। ऐसी स्थिति में मोदी की सभा से बैतूल के साथ होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भी लाभ मिल सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H