कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक ने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान देने का प्रयास किया।लोको पायलट ने सूझ-बूझ से फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही RPF की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसे भर्ती कराया गया है। उसके दोनों पैर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।

SDM कार्यालय का सामान कुर्क: कोर्ट का आदेश आते ही कुर्सी समेत अन्य सामान ले गए कर्मचारी, अधिकारी को भेजा जाएगा जेल, जानिए पूरा मामला

घायल शख्स का नाम राकेश शाक्यवार है जो भिंड का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा रहा था। झांसी-इटावा एक्सप्रेस स्टेशन पर जैसे ही पहुंची, युवक पटरी में कूद गया। इस घटना के बाद स्टेशन में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं आने से घायल लगभग डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से त्रस्त होकर युवक ने यह बड़ा कदम  उठाया है।

सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के भाव: व्यापारियों ने निकाला गजब का जुगाड़, अब नहीं पड़ेगी गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की जरुरत

फिलहाल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ की टीम इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं युवक के ठीक होते ही उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें कि आत्महत्या करना कानूनन अपराध है। अब रेलवे इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है यह देखने वाली बात है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H