मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Morena Visit) की जनसभा में आई महिलाओं ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा में झूठ बोलकर बुलाया। न तो पानी मिला और न ही खाना दिया गया। इतना ही नहीं महिलाओं ने बताया कि कल शाम को साड़ी बांटी गई और कहा गया कि सभा में आना आपको पैसे भी मिलेंगे।
मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में पीएम मोदी (PM Modi Morena Rally) की सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झूठ का सहारा लेकर महिलाओं को बुलाया। महिलाओं ने बताया कि BJP कार्यकर्ता ने कहा कि आप प्रधानमंत्री की सभा में चलिए, PM मोदी आपसे बात करेंगे और खाना-पानी की व्यवस्था आपके लिए की गई है। पीएम से बात करने और खाने-पीने की बातों में आकर महिलाएं सभा स्थल पर आई। जब सभा खत्म होने के बाद भी महिलाओं को पानी और खाना नहीं मिला और न ही प्रधानमंत्री से बात हुई, तो नाराज होकर महिलाएं घर जाती दिखी।
PM Modi की सभा से एक दिन पहले बांटी साड़ी
वहीं सभा में आई महिलाओं ने बताया कि कल शाम को सीमा नाम की एक महिला ने हमें साड़ी बांटी और कहा कि सभा में आना आपको पैसे भी मिलेंगे। एक गाड़ी भरकर साड़ियां आई और हमारे मोहल्ले में बांटी गई। हमसे कहा गया कि जो रह गई है उन्हें सभा के बाद साड़ी मिल जाएगी।
मुरैना में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। वहीं प्रशासन है कि कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह भी नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि आज गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी मुरैना ( जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसएएफ ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक