Rajasthan News: जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने एसआइ भर्ती-2021 पेपरलीक मामले में 11 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों और एक कांस्टेबल की रिहाई का आदेश देने से इनकार कर दिया. एसओजी के लिए पेपरलीक के इस मामले में हाईकोर्ट के बाद यह दूसरी जीत है. न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी व संजय करोली की बेंच ने अभिषेक बिश्नोई व अन्य की विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट से कहा कि वह पूर्व निर्धारित तारीख एक मई को सुनवाई करे. हाईकोर्ट ने पेपरलीक मामले में गिरतार इन 12 पुलिसकर्मियों की रिहाई के मुय महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी थी. इन पुलिसकर्मियों ने एसएलपी में हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी थी.
एसएलपी में कहा गया था कि एसओजी ने अधीनस्थ न्यायालय के आदेश की पालना में रिलीज ऑर्डर तैयार होने के तथ्य को हाईकोर्ट से छिपाया, जिसके कारण हाईकोर्ट ने उनकी रिहाई पर रोक लगाई.
एसएलपी में सुप्रीम कोर्ट से कहा गया कि हाईकोर्ट में लंबित राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई में समय लगेगा, इसलिए हाईकोर्ट के 15 अप्रेल के आदेश पर रोक लगाकर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया जाए. राज्य सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता व अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने एसएलपी का विरोध करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती नहीं दी जा सकती.
उन्होंने आरोपियों की सशर्त रिहाई के मुय महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर भी सवाल उठाया. सरकारी पक्ष ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेजा. ऐसे में आरोपियों को जमानत पर ही रिहा किया जा सकता है. यदि वे अवैध हिरासत में थे तो पहले ही रिहाई करनी चाहिए थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Assembly Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी का रोड शो, कालकाजी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद कहा– जनता एक बार फिर ईमानदारी की राजनीति चुनेंगे
- Rajasthan News: 25 जिलों के CMHO पर लापरवाही के आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिस
- Uttarakhand Nikay Chunav: प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर प्रेक्षकों की नजर, बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां
- अफ्रीका में पाया जाता है Honey Badger, लेकिन ओडिशा में हुई मौत… दंग रह गया वन विभाग
- होली के लिए अभी से ही बिहार पहुंचने लगा ब्रांडेड शराबों का स्टॉक, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों की मेहनत पर फेरा पानी, 50 लाख की शराब बरामद