Rajasthan News: कोटा. रेल प्रशासन की ओर से ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संया 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रेल से 30 जून 2024 के बीच साप्ताहिक रूप में चलेगी.
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है. यह गाड़ी अब कोटा से हर शनिवार रात 9.05 बजे प्रस्थान के बजाय रात 9.25 बजे चलेगी. गाड़ी संया 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को 27 अप्रेल से 29 जून 2024 तक से कोटा स्टेशन से रात 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को शाम 6.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संया 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन हर रविवार को 28 अप्रेल से 30 जून 2024 तक से दानापुर स्टेशन से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 10.25 बजे कोटा पहुंचेगी.
यहां ठहरेगी ट्रेन
गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: 25 जिलों के CMHO पर लापरवाही के आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिस
- Uttarakhand Nikay Chunav: प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर प्रेक्षकों की नजर, बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां
- अफ्रीका में पाया जाता है Honey Badger, लेकिन ओडिशा में हुई मौत… दंग रह गया वन विभाग
- होली के लिए अभी से ही बिहार पहुंचने लगा ब्रांडेड शराबों का स्टॉक, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों की मेहनत पर फेरा पानी, 50 लाख की शराब बरामद
- Makar Sankranti : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति और खिचड़ी की शुभकामनाएं