भोपाल। MP TOP NEWS: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। 6 बजे तक इन 9 सीटों पर 66.12% मतदान हुआ है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा किया। अनूपपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की कंपनी पर पेसा एक्ट का उल्लंघन कर अवैध रेत खनन के आरोप लगे हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग खत्म, अब तक 66.12% हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि शाम 6 बजे तक इन 9 सीटों पर 66.12% मतदान हुआ है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी ये आंकड़े और बढ़ सकते है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिछली बार 2019 का औसत 66.63% था। पढ़े पूरी खबर
PM Modi Visit Khargone: ‘भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य..’
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी (PM Modi MP-Khargone Visit) के खरगोन दौरे पर पहुंचे। जहां जहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: ‘मोदी जिंदा है’, धार में प्रधानमंत्री की हुंकार, कहा- मोदी 400 सीटें इसलिए मांग रहा है ताकि…!
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत: एक महिला गंभीर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सरई पुलिस चौकी क्षेत्र के चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। पढ़े पूरी खबर
कांग्रेस प्रत्याशी की कंपनी को हाईकोर्ट का नोटिस: 4 सप्ताह में मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की कंपनी को नोटिस जारी किया है। उनकी कंपनी पर पेसा एक्ट का उल्लंघन कर अवैध रेत अवैध के आरोप लगे हैं। इस मामले में हाई कोर्ट ने 4 सप्ताह में कंपनी से जवाब मांगा है। पढ़े पूरी खबर
Ratlam में CM Mohan की सभा: कंस से की कांग्रेस की तुलना
ध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनीता सिंह चौहान के पक्ष में सैलाना में जनसभा करने पहुंचे सीएम मोहन ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कंस और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है, उन्होंने कहा कि जैसे कंस की नियत बुरी थी, वैसे ही कांग्रेस की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो काम किए हैं, 70 साल में वह नहीं हो पाए। पढ़े पूरी खबर
नाबालिग से जंगल में गैंगरेप: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को 5 वहशियों ने बनाया हवस का शिकार
मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला शहडोल से सामने आया है। जहां से घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। गैंगरेप की इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। पढ़े पूरी खबर
कांग्रेस नेता की पिटाई, बदमाशों ने मां और भाई से भी की मारपीट
मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस नेता के.पी कंसाना के परिवार से मारपीट की गई है। बदमाशों ने उनके भाई और मां के साथ भी मारपीट की जिसमें के पी कंसाना और उनके भाई को चोट आई है। घटना के बाद के.पी कंसाना ने कृषि मंत्री पर हमला कराने का आरोप लगाया है। पढ़े पूरी खबर
पोलिंग बूथ में तैनात होमगार्ड जवान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में किया गया भर्ती
अशोकनगर जिले में पोलिंग बूथ पर ड्यूटी कर रहे जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जवान का हालचाल जाना। पढ़े पूरी खबर
भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी: कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाले मतदाताओं को पीटा
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाले मतदाताओं के साथ मारपीट की है। मारपीट में दो वोटर घायल हो गए। पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर
मुरम खदान में भरे पानी में नहाने गए 2 नाबालिग, दोनों की डूबने से हुई मौत
ध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने गए दो 2 नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर परिजन और पुलिस की टीम पहुंची। जहां देर रात तक दोनों के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया। वहीं दोनों नाबालिग के शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक