नई दिल्ली. सरकारी नौकरी को लोगों में आकर्षण की एक बड़ी वजह रिटायरमेंट के बाद बेहतर पेंशन मिलना भी है. इससे लोगों को लगता है कि अगर उनको सरकारी नौकरी मिलती है तो रिटायरमेंट के बाद भी वे आरामदायक जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं. अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं या अपना बिजनेस करते हैं तो आप भी सरकारी कर्मचारियों की तरह 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन पा सकते हैं. केंद्र सरकार की न्यून पेंशन सिस्टरम स्कीम (एनपीएएस) आपके लिए मंथली पेंशन सुनिश्चित कर सकती है. कोई भी वयस्कस व्य क्ति चाहे वह प्राइवेट नौकरी करता है बिजनेस करता हो, या खेती करता हो न्यूं पेंशन सिस्ट म के तहत अकाउंट खुलवा सकता है.
45,000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी
आप एक उदाहरण के जरिए आप समझ सकते हैं कि आप अगर 30 साल के हैं और हर माह 5,000 रुपए एनपीएस में जमा करते हैं आपको कितनी पेंशन मिलेगी और मैच्यो रिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा.
उम्र 30 साल
निवेश की कुल अवधि 30 साल
मंथली कंट्रीब्यू शन 5,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी
कुल पेंशन फंड 1,13,96,627 रुपए
एन्यु9टी प्लारन खरीदने के लिए रकम 68,37,777 रुपए
अनुमानित एन्युटटी रेट 8 फीसदी
मंथली पेंशन 45,557 रुपए
मैच्यो रिटी पर निकाल सकते हैं 45,58,650 रुपए
नोट: निवेश पर रिटर्न अनुमानित
मैच्योनरिटी पर मिलेगा 45 लाख रुपए
एनपीएस के तहत आपको 60 साल की उम्र होने पर यानी मैच्योहरिटी पर आपको 45 लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा आपको हर माह 45,557 रुपए पेंशन मिलेगी.
ज्यादा पेंशन के लिए बढ़ाएं मंथली कंट्रीब्यूनशन
अगर आपको लगता है कि आज के 30 साल बाद जब आप रिटायर होंगे उस समय आपको मंथली खर्च के लिए ज्या दा पैसे की जरूरत होगी तो आप अपनी जरूरत के मुताबिक मंथली कंट्रीब्यूीशन बढ़ सकते हैं. इस तरह से आपकी मंथली पेंशन और मैच्यो रिटी पर मिलने वाला अमाउंट बढ़ जाएगा.
एनपीएस में मिलती है टैक्सज छूट एनपीएस में आप निवेश कर सालाना 1.5 लाख रुपए की रकम पर आप टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं. यानी अगर आप एक साल में 1.5 लाख रुपए तक एनपीएस में जमा करते हैं तो इस पर आपको टैक्सर नहीं देना होगा.