रोहित कश्यप,मुंगेली- मुंगेली विधानसभा में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को जोर का झटका लगा है. आज यहां कांग्रेस के पार्षद राजकुमारी बंजारा और इनके पति पूर्व पार्षद मोहित बंजारा अपने 250 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गये. खास बात ये है कि पार्षद उसी वार्ड के हैं,जिस वार्ड में मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पात्रे का निवास है. आज मुंगेली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान राजकुमारी बंजारा और मोहित बंजारा ने अपने 250 समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश की घोषणा की और कहा कि भाजपा शासनकाल में ही मुंगेली का तेजी से विकास संभव है.
मोहित बंजारा और राजकुमारी बंजारा के भाजपा प्रवेश को कांग्रेस के लिये बड़ा नुकसान माना जा रहा है,क्योंकि पिछले चुनाव में देखा गया था कि ग्रामीण अंचल में कांग्रेस को बीजेपी प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहिले के खिलाफ बढ़त मिली हुई थी,लेकिन मुंगेली शहर में बीजेपी को अच्छी बढ़त मिलने के कारण ही निर्णायक रुप से भाजपा की जीत हो सकी थी.
इस चुनाव में भी यही माना जा रहा था कि यदि कांग्रेस शहर में अपने वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी करने में कामयाब हो पाती है,तो वह भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहिले को कड़ी टक्कर देने में सफल हो सकते हैं. लेकिन ऐन चुनाव के करीब दस दिन पहले कांग्रेस पार्षद के भाजपा में शामिल हो जाने से पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के मनोबल में जरूर कमीं आयेगी. भाजपा नेता उमाकांत सिंह ने राजकुमारी बंजारा और मोहित बंजारा के भाजपा में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जाहिर की है कि इससे शहरी इलाके में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी.