Central Medical Service Society Recruitment : सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसाइटी (सीएमएसएस) ने 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर, मैनेजर समेत कई पद शामिल हैं. ये नियुक्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन-पत्र को 20 मई 2024 तक भेज सकते हैं.

असिस्टेंट जनरल मैनेजर, कुल पद 05 (Central Medical Service Society Recruitment)

● फाइनेंस पद 01

योग्यता एमबीए/सीए/आईसीडब्ल्यूए किया हो.

● लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन पद 01

● प्रॉक्योरमेंट पद 02

योग्यता (दोनों पदों के लिए) बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीए हो.

● क्वालिटी एस्योरेंस पद 01

  • योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमफार्मा/ एमएससी (केमिस्ट्री)/ एमएससी (एनालिटिकल केमिस्ट्री) की हो.
  • वेतनमान (उक्त पदों के लिए) 1,00,000 रुपये.
  • आयुसीमा (उक्त पदों के लिए) अधिकतम 45 वर्ष हो.
  • मैनेजर, कुल पद 08
  • (पद के अनुसार रिक्तियां)

● प्रोक्यूरमेंट पद 02

योग्यता बीफार्मा/ बीटेक/ एमबीए की डिग्री हो.

● लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन पद 02

योग्यता बीफार्मा/ बीटेक/ बीसीए/ एमबीए/ एमसीए हो.

● फाइनेंस पद 02

योग्यता बीकॉम/ एमबीए(फाइनेंस)/ सीए/ आईसीडब्ल्यूए किया हो.  संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यअनुभव हो.

● क्वालिटी एस्योरेंस पद 02

  • योग्यता बीफार्मा/ एमफार्मा हो.  दो वर्ष का कार्य अनुभव हो.
  • वेतनमान (उक्त पदों के लिए) 50,000 रुपये.
  • आयु सीमा (उक्त पदों के लिए) अधिकतम 40 वर्ष हो.
  • ऑफिस असिस्टेंट, पद 01
  • योग्यता स्नातक हो.  अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो.  शार्टहैंड में स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो.

● संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यअनुभव हो.

  • वेतनमान 30,000 रुपये.
  • आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • वेयर हाउस मैनेजर (फार्मासिस्ट), पद 01
  • योग्यता बीफार्मा हो.  संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव हो.
  • वेतनमान 50,000 रुपये.
  • आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • चयन प्रक्रिया टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

आवेदन शुल्क

100 रुपये.  शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये होगा.  शुल्क सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसाइटी के पक्ष में नई दिल्ली के नाम पर देय होगा.  महिलाओं, एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट (www.cmss.gov.in) पर जाएं.  होमपेज पर न्यूज एंड अनाउंसमेंट सेक्शन में व्यू ऑल पर क्लिक करें.
  • खुलने वाले पेज पर AGMs, Managers, Office Asst. Warehouse Manager(Pharmacist) के सामने डाउनलोड के नीचे दी गई पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और विज्ञापन को पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
  • विज्ञापन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है.  इसका ए-4 साइज पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें.  आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर नीचे हस्ताक्षर कर दें.
  • आवेदन पत्र को दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच कर दिए पते पर स्पीड पोस्ट से भेज दें.

यहां भेजें आवेदन

द जनरल मैनेजर (एडमिनस्ट्रेशन), सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसाइटी, सेकेंड फ्लोर, विश्वा युवक केंद्र, तीन मूर्ति मार्ग, चाणक्यपूरी, न्यू दिल्ली-110021