रायपुर. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नोवल वर्मा को पार्टी ने मंगलवार को निष्काषित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक नोवल वर्मा पर पार्टी के खिलाफ काम करने पर यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि नोवल वर्मा की पत्नी कांग्रेस पार्टी से बगावत कर चंद्रपुर विधानसभा सीट से नामांकन फार्म दाखिला किया था. जिसके के प्रबल दावेदार रहे नोवल वर्मा को कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया गया. तब से नोवल वर्मा के शुरु बागी हो गए थे.

बता दें कि पूर्व सांसद एवं मंत्री भवानी लाल वर्मा के पुत्र है नोवल वर्मा, 1993 में प्रथम बार कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. लेकिन 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के कारण उन्होंने एनसीपी से चुनाव लड़ा और विजयी हुए. पिछले चुनाव में कांग्रेस से एलायंस करके चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के युद्धवीर सिंह से हार गए थे.