शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ लोगों को बिजली की लुका छुपी से भी परेशान होना पड़ रहा है। बीती रात शहर के बैरागढ़ इलाके में लगातार दूसरे दिन करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे नाराज जनता सड़कों पर उतर कर एमपीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Nautapa 2024: आज से नौतपा शुरु, एमपी में लू का रेड अलर्ट, अगले 9 दिन भीषण गर्मी की चेतावनी
इन दिनों मध्य प्रदेश आग की तरह तप रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को कूलर, पंखा या एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन बिजली की कटौती के कारण जनता का हाल बेहाल हो रहा है। बीते 2 दिनों से राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में बिजली की कटौती की जा रही है। बीती रात भी यहां करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण आधे से अधिक उपनगर में अंधेरा छा गया।
वहीं भीषण गर्मी में परेशान नागरिकों के सब्र का बांध टूटा और वे घरों से बाहर निकल कर सड़क पर उतर आए और बिजली कार्यालय के पास नाराज जनता ने एमपीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद एचटी विभाग की टीम बिजली सब स्टेंशन पर हुए फाल्ट को सुधारने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला, किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक