बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में छुट्टियां मना रही हैं. न्यूयॉर्क (New York) शहर को सारा अली खान (Sara Ali Khan) ’96 किलो वजन’ वाला शहर बुलाती हैं.
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस ट्रिप से अपनी कुछ फोटोज शेयर किया है. उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और रेड शॉर्ट्स के साथ स्नीकर्स में अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है. सामने आए फोटो में वह कॉफी पीते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उस शहर में वापस आना शानदार है, जहां मेरा वजन 96 किलो था.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
फोटो पोस्ट करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने उन दिनों को याद किया, जब वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं और तब उनका वजन 96 किलो हुआ करता था. पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (पीसीओडी) की वजह से उनके लिए वजन घटाना काफी मुश्किल था. ‘कॉफी विद करण’ के छठे सीजन में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस बारे में खुलकर बात किया था.
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कार्डियो, पिलेटीज और योग जैसे रेगुलर वर्कआउट किए और उसके बाद वजन कम करने के लिए सिंपल डाइट फॉलो किया. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 2018 की फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान ने इंडस्ट्री में एंट्री की थी. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
फोर्ब्स इंडिया ने 2019 के लिए टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की जिसमें सारा 66वें नंबर पर थीं. वह ‘लव आज कल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘अतरंगी रे’, ‘गैसलाइट’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्में कर चुकीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक