NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक में FIR दर्ज करने के बाद CBI का एक्शन शुरू हो गया है। सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई करेत हुए झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। CBI इन सभी लेकर पटना (Patna) पहुंची है। टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं स्कूल के दो कर्मचारियों को फूछताछ के बाद छोड़ दिया। Oasis School से ही नीट का प्रश्न-पत्र गायब हुआ था। इधर मामले में गिरफ्तार चिंटू और मुकेश को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है। CBI दोनों से पूछताछ करेगी।
“कोई गधा नहीं सब घोड़े हैं, बस करनी है पहचान…” -Rahul Gandhi
बता दें कि बुधवार की शाम 5:17 बजे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिया था। 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई उन्हें चरही गेस्ट हाउस में हिरासत में रखे हुए है। सीबीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इधर NEET पेपर लीक मामले में CBI दो आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसमें चिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज हर्षवर्धन सिंह ने दोनों को 27 जून से 4 जुलाई तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है।आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई ( EOU) की टीम ने दोनों को 22 जून को नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव से गिरफ्तार किया था। उधर, कोलकाता पुलिस ने 25 जून की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
Rahul Gandhi से PM मोदी भी लेंगे सलाह, सैलरी भी कई गुना बढ़ी, जानें कितने ताकतवर हुए राहुल गांधी
एनवेलप को बारीकी से फाड़कर प्रश्न पत्र निकाला गया
EOU की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि बुकलेट नंबर 6136488 और अधजला प्रश्न पत्र परीक्षा माफियाओं के ठिकाने से मिला था। जिस ट्रंक और एनवेलप में इस बुकलेट नंबर का प्रश्न पत्र था, उससे छेड़छाड़ की गई है। एनवेलप को बारीकी से फाड़कर प्रश्न पत्र निकाला गया है। इसके बाद इसकी तस्वीर खींचकर गिरोह के सरगना तक वॉट्सऐप से पहुंचाई गई।
सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई
नीट पेपर लीक कांड की जांच अब सीबीआई दिल्ली की टीम कर रही है। सीबीआई ने दिल्ली में ही केस दर्ज किया है। इधर पटना में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सीबीआई को जांच रिपोर्ट, केस डायरी और साक्ष्य सौंप दिए हैं। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की माने तो जांच रिपोर्ट स्पष्ट कहती है कि नीट यूजी का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में दायर याचिका में सुनवाई होनी है। 8 जुलाई को ईओयू के अधिकारी भी इस सुनवाई में मौजूद रहेंगे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ईओयू को 8 जुलाई को हाजिर रहने के लिए नोटिस जारी किया है।
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, Delhi AIIMS में कराए गए भर्ती
कौन है ये चिंटू कुमार?
चिंटू नीट पेपर लीक के मास्टमाइंड संजीव मुखिया का राइटहैंड है। इसके फोन पर ही नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट आई थी। बिहार पुलिस (Bihar Police) ने झारखंड (Jharkhand) के देवघर से चिंटू कुमार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। बिहार EOU की पूछताछ में आरोपी चिंटू ने बताया कि पटना (Patna) के लर्न एंड प्ले स्कूल से पेपर के प्रिंटआउट निकाले थे और 35 छात्रों को नीट प्रश्न पत्र के उत्तर रटवाए थे।
चिंटू गांव कराई सराय के गुलरिया बीघा का रहने वाला है। चिंटू की पत्नी पेशे से नर्स है। वहीं सके पिता ओमप्रकाश शाह ने हार्डवेयर की दुकान है। गांव वालों ने बताया चिंटू गांव बहुत कम आया करता है। चिंटू लीक पेपर कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का राइट हैंड है। चिंटू के मोबाइल पर ही नीट की आंसर शीट आयी थी। जिसके बाद खेमनी चक के लर्न प्ले स्कूल में इसी आंसर शीट को रटवाया गया था। इस दौरान नीट के 20 से 25 अभ्यर्थियों ने आंसर रटे थे। संजीव मुखिया के मोबाइल से ही चिंटू के मोबाइल पर नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट भेजी गई थी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बोले- ऐसी सड़कों पर हाइवे एजेंसी न वसूलें Toll Tax
अबतक 5 नीट अभ्यर्थी समेत 19 गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 13 आरोपियों को बिहार और 6 को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। अब तक सिकंदर यादवेन्दु, अनुराग यादव, अमित आनंद समेत कुल 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिसमें 5 आरोपी अभ्यर्थी हैं। अब 6 नई गिरफ्तारी होने से पकड़े जाने वालों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है।
पटना से 13 लोग गिरफ्तार
-सिकंदर यादवेंदु (सेटर)
-बिट्टू कुमार (ड्राइवर)
-आयुष कुमार (कैंडिडेट)
-अखिलेश कुमार (आयुष के पिता)
-नीतीश कुमार (सेटर)
-अमित आनंद (सेटर)
-रोशन कुमार – (सेटर अमित का सहयोगी)
-अभिषेक कुमार (कैंडिडेट)
-अनुराग यादव (कैंडिडेट)
-अवधेश कुमार (अभिषेक के पिता)
-रीना कुमारी (अनुराग यादव की मां)
-आशुतोष कुमार (सेटर अमित का सहयोगी)
-शिवनंदन कुमार (कैंडिडेट)
झारखंड से 6 लोग गिरफ्तार
-पंकू (पिंटू)
-चिंटू
-काजू
-अजीत
-राजीव
-परमजीत
ये खबरें भी पढ़ेः-
NEET Paper Leak: आरोपियों की जमानत पर 2 जुलाई को सुनवाई, पटना में ईओयू ADG के साथ सीबीआई की बैठक
NEET पेपर लीक मामले में EOU ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, हुए कई खुलासे
NEET पेपर लीक के पीछे ‘सॉल्वर गैंग’, पुलिस ने मास्टरमाइंड रवि अत्री को किया गिरफ्तार…
UGC-NET परीक्षा हुआ रद्द, अब तेरा क्या होगा NEET?
NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा
NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक
NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका
NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…
NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक