साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा में लोकप्रियता हासिल करने वाली अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) इन दिनों एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हो गई हैं. अनुष्का ने अपनी सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

anushka-shetty-as-devsena-exude-all-the-beauty-at-its-best-view-pics-5

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने कहा कि वह हंसी विकार का सामना कर रही हैं. जिसमें वह एक बार हंसना शुरू करती हैं तो हंसी नहीं रुकती और हंसती रहती हैं. इसे सामान्य होने में 15-20 मिनट का समय लगता है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

अनुष्का को एक दुर्लभ बीमारी है

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे हंसने की बीमारी है. क्या आप यह जानकर आश्चर्यचकित हैं कि यह हँसना एक समस्या है? ये मेरे लिए परेशानी की बात है. अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक हंसी नहीं रुकती. कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर गिर जाता हूं और कई बार मुझे शूटिंग रोकनी पड़ती है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ऐसा है वर्कफ्रंट

बता दें कि अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) का जन्म 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. अनुष्का ने साल 2005 में फिल्म सुपर मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद अभिनेत्री ने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय से नाम कमाया. कई फिल्मों के बाद अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को बाहुबली से वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की थी. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी में देखा गया था.