कुलगाम। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गया. वहीं 4 आतंकी ढेर हुए है.

सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ सहित संयुक्त बल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया.

पुलिस के अनुसार आतंकवादी घने सेब के बगीचे में स्थित एक घर में छिपे हुए थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में सेना के एक जवान को गोली लग गई और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, कुलगाम के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में एक अन्य मुठभेड़ आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच हुई.