शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कल मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। वहीं सीएम मोहन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुंच गई है। यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कल सीएम बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
कल सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंस सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत करेंगे। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही पूरे प्रदेश से बाघ प्रेमी, टाइगर एक्सपर्ट, बाघ संरक्षण और वन संरक्षण के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठन समेत कई उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन अधिकारी-कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
CM मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की दी बधाई
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुंच गई है। यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है। उन्होंने वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य अत्यंत मेहनत और परिश्रम का है। समुदाय के सहयोग के बिना वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव नहीं है। वन विभाग और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिनके कारण मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर जंगलों में बाघों के भविष्य को सुरक्षित करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि बाघों के संरक्षण के लिये संवेदनशील प्रयासों की आवश्यकता होती है जो वन विभाग के सहयोग से संभव हुई है। हमारे प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में बेहतर प्रबंधन से जहां एक ओर वन्य प्राणियों को संरक्षण मिलता है, वहीं बाघों के प्रबंधन में लगातार सुधार भी हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक