शब्बीर अहमद, भोपाल. MP IAS TRANSFER News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया गया है. सुदामा खड़े को सचिव जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ माध्यम का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गाय है.

जारी आदेश के मुताबिक, वल्लभ भवन में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, मंत्रालय से हटाए गए मोहम्मद सुलेमान को बनाया कृषि उत्पादन आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य सचिव और परिवहन विभाग की एस एन मिश्रा को जिम्मेदारी मिली.

वहीं एसीएस केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग से हटकर पीडब्ल्यूडी विभाग में भेजा गया. गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को हटाकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में पदस्थ किया गया. पीएस डीपी आहूजा, दीपाली रस्तोगी, अनिरुद्ध मुखर्जी, विवेक पोरवाल, संजय यादव समेत कई अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m