बरेली. क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं की बर्बर हत्या के 9 मामले आए हैं. खतरनाक बात ये है कि महिलाओं की हत्या होती है, एरिया सुनसान रहता है, शरीर से जेवर गायब रहते हैं और बहुत बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा जाता है. 14 महीने के अंदर बरेली जिले के 25 किमी एरिया में 9 महिलाओं की हत्या हुई है. सबका पैटर्न एक जैसा था. खेत में लाश पड़ी थी, ज्वेलरी गायब थी. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सीरियल किलर 45 से 55 साल की महिलाओं को ही निशाना बनाना था. इतना ही नहीं उसने जितनी भी महिलाओं की हत्या की है, सभी ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखती थी. सभी को उसने उनके घर या खेत के पास ही मौत के घाट उतारा है. साथ ही सभी को मारने का पैटर्न भी सेम था.
जानकारी के अनुसार, सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी. इतना ही नहीं पुलिस ने बीते दिन 3 स्केच भी जारी किया था. अब स्केच जारी करने के चंद घंटों बाद ही सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीरियल किलर बनने की वजह
सीरियल किलर कुलदीप ने पूछताछ में पुलिस को सीरियल किलर बनने के पीछे की वजह बताई. कुलदीप के मुताबिक, सौतेली मां के कहने पर उसके मां के साथ मारपीट करते थे. घर में सौतेली मां के आने के बाद पिता की हैवानियत की वजह से मां और दोनों बहनों की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके दिमाग में बुरा असर पड़ा. इसके बाद वह हर उम्रदराज महिला में अपनी सौतेली मां की परछाई दिखने लगी और फिर वह चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करने लगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक