रायपुर। तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने वन विभाग में वृक्षारोपण में गड़बड़ी का सवाल उठाया. वनमंत्री महेश गागड़ा ने जांच की बात कही, लेकिन मोहन मरकाम ने दस्तावेज का हवाला देते हुए मंत्री को ही घेर लिया.
मामला निलगिरी के पेड़ों की खरीद से जुड़ा है. जिसे वन विभाग हर साल करोड़ों की संख्या में खरीदता है. आरोप है कि इसमें काफी ज़्यादा कीमत पर खरीद हुई है.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी मामले में जांच की मांग की. उन्होंने इसे गंभीर मसला बताया. इसके बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरु कर दी. विपक्ष ने की वृक्षारोपण में भ्रष्टाचार मामले में जांच की मांग की और फिर सदन से वॉकआऊट किया.