अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। जिसके चलते प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री के संदेश का आधे समय तक की वाचन कर पाए। इसके बाद कलेक्टर ने सीएम के संदेश का वाचन पूरा किया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार रायसेन जिले पहुंचे। जहां स्थानीय होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत की। प्रभारी मंत्री नारायण सिंह ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने जिले सहित देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: मानसिंह पटेल की गुमशुदगी का मामला: SC ने SIT गठित के दिए आदेश, मंत्री गोविंद राजपूत ने किया स्वागत, कहा- सच्चाई सामने आएगी

वहीं प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे। इस दौरान बीच में रूक गए। दरअसल, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। आपको बता दें कि नारायण सिंह पवार जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार रायसेन पहुंचे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m