अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हरदा के डॉक्टरों में भारी आक्रोश है। वो लगातार प्रदर्शन कर आराेपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी आज हरदा मेडिकल एसोसिएशन ने सिटी कोतवाली थाने में एक आवेदन दिया है।
आवेदन में कोलकाता रेप केस और मर्डर केस का जिक्र करते हुए प्रदेश समस्त शासकीय और प्राइवेट डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात कही गई है। वहीं ट्रेनी महिला डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात भी कही है। मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा और सचिव डॉ ममता जीवने ने कहा कि पुलिस स्टाफ को ड्यूटी लगाई जाए। जिससे उन्हें पहचान में आसानी हो, ताकि घटना के वक्त उनकी आसानी से पहचान की जा सके और मदद ली जा सके।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की महिला रेजिडेंट डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। शरीर के कई अंगों से खून बह रहा था। गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। सामने आया कि ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में जांच की और संजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। संजय 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है। हालांकि डॉक्टर्स का गुस्सा थमा नहीं है और वो हड़ताल पर बने हुए हैं। घटना के 5 दिन बाद जब ये केस हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो की सौंप दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक