लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गरियाबंद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुईयामुड़ा निकलकर सामने आया है. जहां हिरण के भुने हुए मांस के साथ 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण का भुना हुआ मांस और शिकार में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया हैं.

गरियाबंद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुईयामुड़ा में करीब 19 लोगों ने मिलकर हिरण का शिकार किया और साथ ही जंगल में ही हिरण को काट कर उनके मांस को आपस में बाट कर आपने आपने घर ले आए. तभी मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण का भुना हुआ मांस और शिकार में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया. साथ ही मामले में सभी 19 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. विभाग ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.