लखनऊ. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश न होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब गर्मी और उमस से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं कई जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- जिस्म का सौदाः स्पा सेंटर में चल रहा था हवस का खेल, आपत्तिजनक हाल में मिली 13 लड़कियां और 7 लड़के, विदेशी लड़की…

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 सितंबर यानी सोमवार को पूर्वी यूपी के कई हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर में प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर लखनऊ समेत अन्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- दरोगा मैडम! ‘वर्दी का नशा’ है क्या ? इतनी सी बात पर छात्रा पर भड़क उठी महिला पुलिस, ले गई थाने और फिर…

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

गौतमबुद्ध नगर,अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हाथरस, बुलंदशहर, कौशांबी, चित्रकूट,बलिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद और जौनपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.