चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक कैफे में गोली चलने से सनसनी फैल गई। कैफे संचालक राहुल डोंगरे को गोली लगी है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। गोली चलने की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पितृपक्ष पर चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनः स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे, आज से रिजर्वेशन

दरअसल मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां सुरक्षा गार्ड ने बंदूक से फायर किया। गोली कैफे संचालक राहुल डोंगरे को लगी है। पुलिस द्वारा प्राथमिक रूप से घायल के कथन अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। पूरी वारदात दुकान में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जाता है कि सुरक्षा गार्ड नई बंदूक खरीद कर लाया था, उसे दिखा रहा था तभी गोली चल गई। सुरक्षा गार्ड दुकान संचालक का ही था। पुलिस को मामले में कुछ आशंका है। पुलिस विभिन्न बिंदु पर जांच कर रही है।

बड़ी खबरः भ्रष्ट अधिकारी की संपत्ति राजसात करेगी राज्य सरकार, शासन ने लोकायुक्त को दिए निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m