सीताराम रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना के प्रसिद्ध महाभारत कालीन हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी की घटना को एक सप्ताह हो गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। इधर चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक बदमाश की चेहरा टीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। बदमाश की आंखों को देखकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हनुमान जी ने बचाई बच्चे की जान! बर्थडे पर मंदिर से लौटा 5 साल का मासूम, खेलते हुए अचानक ऊंचाई से गिरा, फिर…

पिछले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनामी राशि में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर अब 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इधर घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकडने में पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। हालांकि टीम को अभी सफलता नहीं मिली है।

कुएं में मिली महिला और बच्चे की लाशः हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m