राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, इसके चलते नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में रास्ते पर पुलियाओं से बह रहे रपटों का पानी साक्षात यमराज बनकर तैर रहा है। लेकिन कई हादसे हो जाने के बाद भी लोग इस आफत को नजर अंदाज  कर देते हैं, जो उन्हें भारी पड़ जाता है।  

बड़ी खबर: म्यूजियम से करोड़ों के 100 से ज्यादा सिक्के चोरी, गुप्त काल से सल्तनत काल तक के थे सिक्के  

ताजा मामला देवास जिले के डबलचौकी रोड अखेपुर के समीप देखने को मिला। जहां उफनते नाले को पार करते समय 4 युवक पानी के बहाव में बाईक के साथ बह गए। इसी दौरान युवकों का वीडियो वहां खड़े लोगों ने बना लिया। हालांकि पानी में बहने के बाद युवकों ने तैरकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। लेकिन इस क्षेत्र में होने वाली इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। 

पोर्न वीडियो दिखाए… कपड़े उतरवाए… डांस न करने पर बेल्ट भी बरसाए, पीड़िता ने लगाए 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे चारों युवक एक ही बाईक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण बाइक अनियंत्रित होकर रपटे से नीचे युवकों के साथ चली जाती है। जिसके बाद जैसे तैसे तैरकर सभी अपनी जान बचाने में कामयाब रहते है। प्रशासन भी लगातार इन मामलों में अलर्ट जारी करती हैं। लेकिन लोगों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता। जिसके बाद इस प्रकार की घटनाएं घटित हो जाती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m