अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय से बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पुस्तकालय के बेसमेंट में बारिश का पानी भरा गया. जिससे लाखों रुपयों की किताबें बांटने के पहले ही भीग गईं.

इधर, बेसमेंट में पानी भरने की खबर न पुस्तकालय प्रभारी को थी और न ही प्राचार्य को. किताबों को पुस्तकालय के बेसमेंट में जमीन पर ही रख दिया गया था. जबकि उन्हें रैक में जमाकर रखना था. वहीं किताबों को बारिश से बचाने के भी कोई बंदोबस्त नहीं किए गए थे.

इसे भी पढ़ें- JCB से युवक को कुचलने की कोशिश, घटना के बाद ड्राइवर फरार, देखें ये हैरान करने वाला Video

जब किताबें गीली हो जाने की सूचना कॉलेज प्रबंधन को मिली तो हड़कंप मच गया. वहीं प्राचार्य का कहना है कि गीले किताबों धूप में सुखा लेंगे. बता दें कि दो साल पहले भी महाविद्यालय में लाखों रुपये की किताबों को दीमक खा गई थी. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने सबक नहीं ली.

इसे भी पढ़ें- शुरु हुआ ‘गोटमार मेला’: खूनी खेल की परंपरा में 146 गोटमार खिलाड़ी घायल, सिविल ड्रेस में तैनात हुए पुलिसकर्मी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m