Rajasthan News: शिक्षा नगरी कोटा में बुधवार रात एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी था.
बुधवार रात 11:30 बजे मकान मालिक अनूप कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश टेलर, थानाधिकारी जवाहर नगर हरिनारायण शर्मा और पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है.
जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा के अनुसार वह 1 हफ्ते पहले ही कोटा में शिफ्ट हुआ था. उसे आखरी बार कपड़े सुखाते मकान मालिक ने देखा था मगर बाद में जब वह नजर नहीं आया तब मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. मगर, काफी देर बाद भी छात्र ने गेट नहीं खोला. तो मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
बता दें कि कोटा में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं रहे. इस साल अब तक 12 स्टूडेंट के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan News: साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस के एसी में उठा धुंआ, बड़ा हादसा टला
- छत्तीसगढ़: भोरमदेव शक्कर कारखाना ने गन्ना किसानों को 6.52 करोड़ का किया भुगतान
- जिला पंचायत CEO के आदेश पर पूर्व सरपंच और सचिव पर नहीं हुई FIR, अब लोकायुक्त और EOW का चला हंटर, जानें पूरा मामला
- राज्य में फूल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बंगाल जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- विदेशी पर्यटकों के लिए सज कर तैयार हुआ मांडू, Menu में रखा पारंपरिक भोजन के अलावा Eurasian Food, रात में होगा संगीत आयोजन, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा