Rajasthan News: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुए जिसके बाद आरोपी जावेद को दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत दी गई।
कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जावेद को केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गिरफ्तार किया था। जावेद पर आरोप था कि उसने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी। मगर एनएआईए साबित नहीं कर पायी कि जावेद ने रेकी की थी।
बता दें कि बीते साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने भी एक रैली में उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार थी।
28 जून, 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद सहित अन्य को गिरफ्तार कर एनआईए अदालत में आरोप पत्र पेश किया था। बता दें कि इससे पूर्व में आरोपी फरहाद मोहम्मद को भी जमानत मिल चुकी है। वहीं पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम अब भी फरार है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Maharashtra New CM : सीएम पद के लिए शिंदे गुट ने अजित पवार गुट से मांगा समर्थन, दोनों गुटो के बीच एक घंटे तक चली चर्चा
- जालंधर : संत निरंजन दास को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल, मामला दर्ज
- Rajasthan News: पंचतत्व में विलीन हुए झुंझुनू के लाल शहीद विनोद सिंह, बेटी ने दी मुखाग्नि
- धान खरीदी पर सियासत : कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने दी चुनौती, कहा – कितने किसानों को पैसा मिला, बताएं सरकार
- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को जान से मारने की मिली धमकी: थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, कहा- पाकिस्तान, कश्मीर और अफगानिस्तान से आ रहे थ्रेट कॉल