Rajasthan News: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुए जिसके बाद आरोपी जावेद को दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत दी गई।

कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जावेद को केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गिरफ्तार किया था। जावेद पर आरोप था कि उसने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी। मगर एनएआईए साबित नहीं कर पायी कि जावेद ने रेकी की थी।
बता दें कि बीते साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने भी एक रैली में उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार थी।
28 जून, 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद सहित अन्य को गिरफ्तार कर एनआईए अदालत में आरोप पत्र पेश किया था। बता दें कि इससे पूर्व में आरोपी फरहाद मोहम्मद को भी जमानत मिल चुकी है। वहीं पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम अब भी फरार है।
पढ़ें ये खबरें भी
- मौत का जिम्मेदार कौन? जेल में बंद एक बंदी ने संदिग्ध परिस्थियों में तोड़ा दम, सवालों के घेरे में कानून के रखवाले
- ‘कश्मीर में लगे राष्ट्रपति शासन’, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- आतंकवादी ‘कंस’ और ‘रावण’ हैं…
- MBBS Final Part-1 के पेपर पहली बार ऑन लाईन हुए चेक, बालाजी मेडिकल कॉलेज का रिजल्ट 100%… VC ने कही ये बात
- MP Congress की नई रणनीति: 28 को ग्वालियर से करेगी ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत, 30 मई तक घर-घर चलेगा संपर्क अभियान
- तेंदूपत्ता घोटाला मामला : जेल में रहेंगे निलंबित IFS अशोक पटेल, कोर्ट ने 28 अप्रैल तक भेजा पुलिस रिमांड पर