Rajasthan News: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुए जिसके बाद आरोपी जावेद को दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत दी गई।

कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जावेद को केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गिरफ्तार किया था। जावेद पर आरोप था कि उसने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी। मगर एनएआईए साबित नहीं कर पायी कि जावेद ने रेकी की थी।
बता दें कि बीते साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने भी एक रैली में उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार थी।
28 जून, 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या कर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद सहित अन्य को गिरफ्तार कर एनआईए अदालत में आरोप पत्र पेश किया था। बता दें कि इससे पूर्व में आरोपी फरहाद मोहम्मद को भी जमानत मिल चुकी है। वहीं पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम अब भी फरार है।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर में पांच दिवसीय निःशुल्क 25वां राष्ट्रीय दिव्यांगजन स्किल डेवलपमेंट शिविर शुरू, देशभर के हजारों दिव्यांग बच्चों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
- बढ़ते सड़क हादसों पर सुनवाई : हाईकोर्ट ने पूछा – कोहरे के हालातों में कैसे करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल, मुख्य सचिव से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील : सरकार ने जारी किया प्रस्ताव, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, 60 दिनों के भीतर मंगाए आपत्ति और सुझाव
- राजधानी में क्रिसमस का विरोध! भारतीय संस्कृति बचाने सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बोले- सम्मान करना है तो पूर्ण रूप से करिए
- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल



