Rajasthan News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज भिलवाड़ा के कोटड़ी कस्बे में भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर देवनारायण गौशाला में गौ चिकित्सालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर पेपर लीक मामले में जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने अब तक 115 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं मुख्यमंत्री ने पेपर लीक कहा कि बजट सत्र में कई राजनेता कहते थे कि पेपर लीक में सरकार ने क्या किया? इसका मैं जवाब देता हूं कि हमने पेपर लीक में अब तक 115 लोगों से ज्यादा को पकड़ा है. इसमें छोटी मछलीयां ही नहीं बड़े मगरमच्छ भी पकड़े हैं. अभी हमारी सरकार में मगरमच्छ भी पकड़ना शुरू हो गया है. वे भी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे आ रहे हैं. मैं तो जनता को यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस प्रकार आपने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई, आप चिंता मत करिए. एक-एक संकल्प पत्र को हम पूरा करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म व मुरली वाले को नहीं मानता है, वह मुझे नहीं लगता कि उनके मां-बाप की भी सेवा करता होगा. भगवान कृष्ण गौ पालक व गौ रक्षक थे. जब एक समय बृजभूमि में अच्छी बारिश हुई थी और भगवान इंद्र ने कौप किया था. उस समय गायों की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर आमजन व गायों की रक्षा की थी.
पढ़ें ये खबरें भी
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत