Rajasthan News: अमृतसर से पहुंची वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय वन्य जीव मंडल जोधपुर एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हाथी दांत से बनी हुई सामग्री सहित अन्य चीजें बरामद की हैं.

इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया है. बरामद चीजों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में है. बता दें कि शुक्रवार को टीम ने घंटाघर एवं पावटा क्षेत्र में हाथी दांत के अवैध रखरखाव और व्यापार में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे थे.
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर के सहायक निदेशक माधविनन के अनुसार जोधपुर में वन्य जीवों के आर्टिकल्स को लेकर उन्हें जानकारी मिली थी. इसके तहत टीम यहां पहुंची, जिसके बाद दो जगहों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद सभी समाग्री जोधपुर वन विभाग के कार्यालय लाई गई है। साथ ही जिला कलेक्टर गौरव गोयल को भी सूचित किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Fraud News : HPCL मैनेजर से 33.50 लाख की ऑनलाइन ठगी, इंवेस्टमेंट प्लेटफार्म से भारी मुनाफे का झांसा देकर फंसाया
- गिरती छत, डगमगाता भविष्य: शहडोल में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, करोड़ों रुपये शिक्षा पर खर्च फिर भी छत सुरक्षित नहीं
- चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को आरा से बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया, तौसीफ और शेरू को रिमांड पर लेगी पुलिस
- Durg-Bhilai News Update: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा कल से… छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन… डायनासोर चौक का नाम बदलकर किया जाएगा स्व. हेमचंद यादव चौक… स्टेडियम से हटेगी शराब दुकान…
- ISRO ने रचा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा 6100kg कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट लॉन्च किया


