Rajasthan News: भीलवाड़ा. भीलवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की ओर से गत दिनों भाजपा की सदस्यता लेने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने के बाद से ही इनकी विधायकी के खतरे में पड़ने को लेकर जहां चचर्चाओं का दौर गर्म है.

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर कोठारी की ओर से भाजपा की सदस्यता लिए जाने के मामले को दल-बदल कानून के तहत कोठारी की विधायकी समाप्त किए जाने की मांग की है. इस बीच रविवार को अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा आये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने मीडिया से कहा कि केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई व्यक्ति भाजपा का सदस्य नहीं बन जाता है. ऐसे तो कोई भी आतंकवादी या अवांछित व्यक्ति हमारा सदस्य बन जाएगा. इसलिए सदस्यता सोच विचार कर दी जाती है. पार्टी में सदस्य बनने पर वैरिफिकेशन होता है.
ऐसा नहीं कि किसी ने मिस कॉल दिया और सदस्य बन गया. ऐसे तो मिस कॉल देकर कोई आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा तो हम थोड़े स्वीकार करेंगे. सदस्यता देने का अधिकार अध्यक्ष के पास सुरक्षित है. यह हमारा अधिकार है की सदस्यता को स्वीकार करना है या नहीं करना.
पढ़ें ये खबरें भी
- हाईकोर्ट ने बीजेपी के पक्ष में सुनाया निर्णय: कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता मानने का फैसला खारिज, ये है पूरा मामला
- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे CM धामी, गायब मिले थानेदार साहब, तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश
- IND vs SA 5th T20I: भारत ने 30 रन से जीता निर्णायक मुकाबला, साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
- गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस परिवारों को दिया बड़ा तोहफा, राज्य के सभी पुलिस लाइनों में खुलेंगे आवासीय स्कूल, जानें और क्या – क्या मिलेंगे सुविधाएं
- ‘बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार…’ बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या पर आया प्रियंका गांधी का बयान


