Rajasthan News: उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में लिव-इन में रह रही एक महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इस महिला के साथ भागकर उदयपुर में रह रहा था, लेकिन उसे अपनी पत्नी और बच्चों की याद आ रही थी. वह उनके पास वापस जाना चाहता था, लेकिन महिला उसे जाने से रोक रही थी. इसी कारण गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

हिरणमगरी थाने के प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि गुजरात के जसदन गोकलाना रोड निवासी भाविन वाघेला ने 23 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 22 वर्षीय बहन भक्ति वाघेला को आरोपी प्रकाश सोलंकी 15 सितंबर 2023 को भगाकर ले गया था. पुलिस ने उन्हें 27 सितंबर को जयपुर से पकड़ा था.
इसके बाद 13 फरवरी 2024 को प्रकाश ने फिर से भक्ति को भगाकर ले गया और 11 मार्च को गाजियाबाद में वैदिक समाज कल्याण समिति में उससे शादी कर ली और शादी का प्रमाणपत्र बनवा लिया.
प्रकाश पहले से शादीशुदा था और उसके दो बेटे और एक बेटी भी हैं. इसके बाद, दोनों उदयपुर में रहने लगे. 23 अगस्त को पुलिस के जरिए सूचना मिली कि भक्ति का शव मिला है और उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से ही प्रकाश गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रकाश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया, जो सेमला, राजकोट का निवासी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- हाईकोर्ट ने बीजेपी के पक्ष में सुनाया निर्णय: कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता मानने का फैसला खारिज, ये है पूरा मामला
- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे CM धामी, गायब मिले थानेदार साहब, तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश
- IND vs SA 5th T20I: भारत ने 30 रन से जीता निर्णायक मुकाबला, साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
- गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस परिवारों को दिया बड़ा तोहफा, राज्य के सभी पुलिस लाइनों में खुलेंगे आवासीय स्कूल, जानें और क्या – क्या मिलेंगे सुविधाएं
- ‘बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार…’ बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या पर आया प्रियंका गांधी का बयान



