Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 10 सितंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में से 22 में तेजी है.

वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 25,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 के 38 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट है. आज आईटी और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी आई है.

एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिली (Share Market Update)

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.07% और हांगकांग के हैंग सेंग में 0.13% की तेजी देखने को मिल रही है. चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.59% की गिरावट है. कोरिया के कोस्पी में 0.04% की तेजी है.

9 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 1.20% बढ़कर 40,829 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 1.16% बढ़कर 16,884 पर बंद हुआ. S&P500 1.16% की बढ़त के साथ 5,471 पर बंद हुआ.

कल बाजार में तेजी रही

इससे पहले कल यानी 9 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 375 अंकों की बढ़त के साथ 81,559 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 84 अंकों की तेजी आई थी. यह 24,936 पर बंद हुआ था.