निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे जिले के नदी नाले उफान पर हैं। शहर के विवेकानंद वार्ड में घरों के अंदर पानी भर गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लखनवाड़ा स्थित वैनगंगा नदी का छोटा पुल डूब गया है। वहीं तेज बारिश के बीच स्थिति का जायजा लेने विधायक मुनमुन राय लोगों के बीच पहुंचे। 

रिक्शा को चढ़ा नशा! खुद चलकर नदी में गिरा, ड्राइवर भी हैरान, देखें Video

देर रात से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी देखी जा रही है। साथ ही शहरी इलाकों में पानी भराव की समस्या देखने में आ रही है। मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे लोगों का हाल बेहाल हैं, चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते बेनगांगा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. नदी के किनारे स्थित मंदिर और दुकानें पूरी तरह से डूब गईं हैं. प्रशासन ने फिलहाल अलर्ट जारी किया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m