Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 11 सितंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 82,080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी है, यह 25,079 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है. एफएमसीजी और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजार में आज गिरावट (Share Market Update)

आज 3 कंपनियों के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन है. इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड शामिल हैं. ये 16 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.81% और कोरिया का कोस्पी 0.22% नीचे है. हांगकांग का हैंग सेंग 1.45% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.10 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.23% की गिरावट के साथ 40,736 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.84% ​​की बढ़त के साथ 17,025 पर बंद हुआ. 

एसएंडपी500 0.45% की बढ़त के साथ 5,495 पर बंद हुआ. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹2,208.23 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹275.37 करोड़ के शेयर बेचे. 

कल बाजार में रही थी तेजी 

इससे पहले कल यानी 10 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 81,921 पर बंद हुआ था. इसके 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट आई. निफ्टी में भी 104 अंकों की तेजी आई. यह 25,041 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 के 34 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट आई.