Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एसओजी द्वारा गिरोह पर शिकंजा कसने के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पेपर लीक से हुई काली कमाई पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है।

ईडी के अनुसार, चार बैंक खातों में जमा 10.89 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपये रवि कुमार मीणा से, 4.10 लाख रुपये पृथ्वीराज से, और 1.80 लाख रुपये रामकृपाल मीणा से नकद बरामद किए गए हैं। रामकृपाल मीणा के नाम की जमीन भी कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.68 लाख रुपये है। यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की गई।
मुख्य आरोपी समेत 131 गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में अब तक 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने लोजपा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जानें किस पार्टी में शामिल होने की चल रही अटकलें?
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: किडनी फेल होने से एक और बच्ची की मौत, साढ़े 3 साल की अंबिका ने नागपुर में तोड़ा दम
- सपा ने मैदान में उतारे 2 और MLC प्रत्याशी, हाजी मोहम्मद और शशांक यादव को दिया टिकट
- PAK की गुहार पर अफगानिस्तान ने किया सीजफायर का ऐलान, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भारी नुकसान का दावा
- पंजाब सरकार ने वादा निभाया : संगरूर जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए 3.50 करोड़ की पहली मुआवजा राशि जारी, वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने की वितरण की शुरुआत