Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एसओजी द्वारा गिरोह पर शिकंजा कसने के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पेपर लीक से हुई काली कमाई पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है।

ईडी के अनुसार, चार बैंक खातों में जमा 10.89 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपये रवि कुमार मीणा से, 4.10 लाख रुपये पृथ्वीराज से, और 1.80 लाख रुपये रामकृपाल मीणा से नकद बरामद किए गए हैं। रामकृपाल मीणा के नाम की जमीन भी कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.68 लाख रुपये है। यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की गई।
मुख्य आरोपी समेत 131 गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में अब तक 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- मुजफ्फरपुर में 54 अनुकंपा कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, समाहरणालय में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
- भोपालवासियों का इंतजार खत्म! कल मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, सीएम डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी; एक क्लिक में देखें स्टॉपेज से लेकर समय सारणी
- बांग्लादेश में उबाल के बीच बॉर्डर पर भी अलर्ट, पूर्वी कमांड प्रमुख ने किया बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा
- सीएम साय की पहल से पुनर्वास नीति बनी मिसाल : जहां बंदूकें खामोश हुईं, वहां भविष्य की रखी जा रही नींव, पुनर्वास केंद्र में 35 आत्मसमर्पित नक्सली बने राजमिस्त्री
- EXCLUSIVE: ग्वालियर की बेटी ने किया MP का नाम रौशन, दिल्ली में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन में जीते 5 मेडल, भारत के लिए ओलंपिक खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतना है लक्ष्य


