Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एसओजी द्वारा गिरोह पर शिकंजा कसने के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पेपर लीक से हुई काली कमाई पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है।

ईडी के अनुसार, चार बैंक खातों में जमा 10.89 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपये रवि कुमार मीणा से, 4.10 लाख रुपये पृथ्वीराज से, और 1.80 लाख रुपये रामकृपाल मीणा से नकद बरामद किए गए हैं। रामकृपाल मीणा के नाम की जमीन भी कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.68 लाख रुपये है। यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की गई।
मुख्य आरोपी समेत 131 गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में अब तक 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर: एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंस कर भरे 10 से ज्यादा मरीज, Video वायरल
- एक्शन में लोक शिक्षण संचालनालय : अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
- MP TOP NEWS TODAY: धर्म देखकर 3 छात्राओं से रेप, सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर, ‘आतंकियों से मिले हैं उमर अब्दुल्ला’, घर पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- जमाई के साथ नई जिंदगी की शुरुआतः सास के साथ दामाद ने रचाई शादी, गांव और घरवालों ने अपनाने से इंकार किया तो…
- पहलगाम आतंकी हमला : भारत के एक्शन से पाक सेना में दहशत, आर्मी चीफ का परिवार विदेश भागा