Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एसओजी द्वारा गिरोह पर शिकंजा कसने के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पेपर लीक से हुई काली कमाई पर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है।
ईडी के अनुसार, चार बैंक खातों में जमा 10.89 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपये रवि कुमार मीणा से, 4.10 लाख रुपये पृथ्वीराज से, और 1.80 लाख रुपये रामकृपाल मीणा से नकद बरामद किए गए हैं। रामकृपाल मीणा के नाम की जमीन भी कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.68 लाख रुपये है। यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की गई।
मुख्य आरोपी समेत 131 गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में अब तक 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: गोपालगंज में 48 घंटे के अंदर सड़क किनारे लगे होल्डिंग और बैनर होंगे साफ- सीओ
- अब ग्रामीणों में नक्सली का खौफ खत्म : 14 साल पहले पूरा गांव हो गया था खाली, कैंप खुलने से लौटी रौनक, वापस लौटे ग्रामीण
- खुशखबरी : पंजाब सरकार ने गन्ने के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी की, नई कीमत 401 रुपये प्रति क्विंटल
- Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन…
- 27 में पंचर होगी साइकिल! सपा को घर में घेरने की बनी रणनीति, किलाबंदी करने भाजपा चल रही ये चाल…