हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने बड़े ही सोच समझ के साथ तीन बड़े राज्यों के दिग्गजों को यह जिम्मेदारी दी है। इसमें राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से तीन बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। कांग्रेस ने तीन दिग्गजों में अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को हरियाणा के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। चुनाव में इनकी भूमिका और जिम्मेदारी बेहद अहम होगी।
आपको बता दें की हरियाणा में चुनावी रणनीति बनाते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल है और तीन प्रमुख लोगों को चुनाव में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। यह तीनों जानकर अपने तरीके से चुनाव में नजर रखेंगे। आपको बता दें की कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पार्टी ने भिवानी की एक सीट सीपीआई (एम) के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा चुनाव के लिए गहलोत, माकन और बाजवा को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हरियाणा में चुनावी बाहर जबरदस्त रंग लेटा हुआ नजर आ रहा है पार्टी अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। हरियाणा में नामांकन पूरा हो गया है और यहां 16 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से चुनाव के मैदान में हैं।
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र