हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने बड़े ही सोच समझ के साथ तीन बड़े राज्यों के दिग्गजों को यह जिम्मेदारी दी है। इसमें राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से तीन बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। कांग्रेस ने तीन दिग्गजों में अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को हरियाणा के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। चुनाव में इनकी भूमिका और जिम्मेदारी बेहद अहम होगी।
आपको बता दें की हरियाणा में चुनावी रणनीति बनाते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल है और तीन प्रमुख लोगों को चुनाव में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। यह तीनों जानकर अपने तरीके से चुनाव में नजर रखेंगे। आपको बता दें की कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पार्टी ने भिवानी की एक सीट सीपीआई (एम) के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा चुनाव के लिए गहलोत, माकन और बाजवा को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हरियाणा में चुनावी बाहर जबरदस्त रंग लेटा हुआ नजर आ रहा है पार्टी अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। हरियाणा में नामांकन पूरा हो गया है और यहां 16 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से चुनाव के मैदान में हैं।
- संस्कृति को संजोने की तैयारीः CM योगी ने संभल के विकास पर दिया जोर, पहले चरण में अधिकारियों को ये काम करने के दिए निर्देश…
- कश्मीर में आतंकियों के आकाओं ने अपनाई नई रणनीति: अब जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड क्लियर, उनक दिमाग में जिहादी जहर घोलकर बना रहे टेररिस्ट
- चुनाव आयोग की टीम ने राज्यपाल को सौंपी नव निर्वाचित 243 विधायकों की लिस्ट, 40 दिन बाद प्रदेश में खत्म हुई आदर्श आचार संहिता
- MP TOP NEWS TODAY: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में CM डॉ मोहन, नगर पालिका अध्यक्ष को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, महाकाल के दरबार में एक्ट्रेस जयाप्रदा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जलप्रपात में पिकनिक के दौरान हादसा : गहरे पानी में डूबा युवक, बचाने गया दोस्त भी बहा
