हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने बड़े ही सोच समझ के साथ तीन बड़े राज्यों के दिग्गजों को यह जिम्मेदारी दी है। इसमें राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से तीन बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। कांग्रेस ने तीन दिग्गजों में अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा को हरियाणा के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। चुनाव में इनकी भूमिका और जिम्मेदारी बेहद अहम होगी।
आपको बता दें की हरियाणा में चुनावी रणनीति बनाते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल है और तीन प्रमुख लोगों को चुनाव में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। यह तीनों जानकर अपने तरीके से चुनाव में नजर रखेंगे। आपको बता दें की कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
पार्टी ने भिवानी की एक सीट सीपीआई (एम) के लिए छोड़ी है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा चुनाव के लिए गहलोत, माकन और बाजवा को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हरियाणा में चुनावी बाहर जबरदस्त रंग लेटा हुआ नजर आ रहा है पार्टी अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। हरियाणा में नामांकन पूरा हो गया है और यहां 16 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से चुनाव के मैदान में हैं।
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई