नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया है. पुजारियों ने शुद्धिकरण के लिए मंदिर को बंद कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज पहली बार 40 साल की दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया था और पूजा करने के बाद वे वापस आई थीं. दो महिलाएं बिंदू और कनकदुर्गा ने सबरीमाला मंदिर में सुबह 3.45 बजे प्रवेश किया था.
मंदिर में प्रवेश करने वाली दोनों महिलाओं की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है. सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए बिंदू और कनकदुर्गा मंदिर में दाखिल होने में सफल रहीं. दोनों महिलाओं ने करीब आधी रात में मंदिर की ओर चढ़ाई शुरू की और 3.45 बजे मंदिर में दाखिल हो गईं. इसके बाद भगवान अय्यपा के दर्शन किया और दोनों वापस लौट गईं.
सबरीमाला में 10 से 50 साल की महिलाओं की एंट्री पर बैन को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था लेकिन फिर भी कई संगठनों द्वारा सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर विरोध जारी था. इस विरोध के बाद मंगलवार को महिलाओं ने एकजुट होकर 620 किमी लंबी महिला वॉल बनाई थी.