पठानकोट। अच्छे कर्म का फल अच्छा ही मिलता है, यह कहावत उन लोगों सटीक बैठी जो माता का जागरण कर सफर से लौट रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के चपेट में आने के बाद भी इन सभी छः लोगों को भगवान ने बचा लिया। यह मामला पठानकोट में एक इनोवा कार और जम्मू मेल ट्रेन के बीच हुई भिड़ंत के बाद सामने आया है।

शनिवार की रात को पठानकोट में महामाई का जागरण करने के बाद जागरण पार्टी इनोवा से काठगढ़ मंदिर जा रहे थे। इसी बीच मीरथल रेलवे फाटक बंद होने की वजह से ड्राइवर दूसरे एक रास्ते से गाड़ी निकल रहा था। इस दौरान ट्रेन और कार में जोरदार टक्कर हुई ट्रेन करीब 15 मीटर दूर तक इनाेवा को घसीटते हुए ले गई।

इस घटना के दौरान सभी दहशत में आ गए और चीख पुकार से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। कार में सवार लोगों को किसी तरह निकाला गया है। इतना बड़ा हादसे के बाद सभी सुरक्षित थे। घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटा मौके पर खड़ी रही। आरपीएफ पठानकोट कैंट ने ड्राइवर के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।