Rajasthan News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का 74वां जन्मदिन है, और इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान की जनता के लिए कई बड़ी सौगातों का ऐलान किया। हर साल की तरह इस बार भी बीजेपी ने 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने का फैसला किया है, जिसे देशभर में मनाया जाएगा।

सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल ने श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत की और सफाई उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “राजस्थान की जनता को आज कई नई सौगातें मिलने वाली हैं, जो राज्य के विकास और स्वच्छता की दिशा में अहम कदम होंगी।”
स्वच्छता अभियान का असर
भजनलाल ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इसका असर देशभर में देखा जा सकता है। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा, “इंदौर में साफ-सफाई का ऐसा जज़्बा है कि शहर लगातार स्वच्छता में नंबर एक पर आ रहा है। वहां के लोगों के मन में सफाई की आदत रच-बस गई है। यही भावना राजस्थान में भी विकसित होनी चाहिए।”
‘जयपुर को बनाएं स्वच्छ और स्वस्थ’
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य के हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। चाहे दुकानदार हो या आम नागरिक, सभी को कचरा अलग-अलग करने और सफाई की आदत डालनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करें।”
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी जिक्र किया, जिसके तहत 7 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश की वजह से 50% पौधे जीवित हैं, जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा, अगर हमारे अंदर संकल्प हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है। हम सब मिलकर राजस्थान को विकसित और हरा-भरा बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

