चंडीगढ़. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पंजाब कांग्रेस के लिए यह अहम बात है की चन्नी को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेदश अग्निहोत्री को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इन दोनो की अहम भूमिका होगी चुनाव में। पंजाब के चन्नी को यह जिम्मेदारी मिलने से लोगों में खुशी की लहर है। सभी बेहद खुश है इस निर्णय से। आपको बता दें की कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञाप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चन्नी और अग्निहोत्री की नियुक्ति की।
इतने चरणों में होगा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव हो रहे है। पहले चरण में 24 सिटों के लिए मतदान आज यानि बुधवार को हो रहा है, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए मतदान 1 अक्तूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 8 अक्तूबर को की जाएगी।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत