अमृतसर. पंजाब के जालंधर शहर के शाहकोट में 29 साल के एक युवक ने थाने में हुई मारपीट और बेइज्जती से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उस युवक ने एक वीडियो भी बनाया और फिर अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह, पुत्र केवल कृष्ण, निवासी बुर्हानवाल, शाहकोट (जालंधर) के रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर उसके दोस्त, थाना प्रभारी रमन, निवासी बुढ़नवाल, उसकी पत्नी ज्योति और उसकी सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले में सभी दोषियों की गिरफ्तारी बाकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जाएगी।
पुलिसकर्मी की पत्नी से झगड़ा हुआ था
गुरविंदर का अपने पुलिसकर्मी दोस्त रमन के घर आना-जाना बहुत था। बीते दिन वह रमन के घर गया था, जहां उसकी किसी बात को लेकर रमन की पत्नी ज्योति से बहस हो गई, और बात झगड़े तक पहुंच गई। इसको लेकर ज्योति ने रमन और अपनी सास के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत के बाद पुलिस ने गुरविंदर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था.
खिड़की काटकर देखा तो लाश पंखे से लटकी थी
बीते दिन रात के समय जब गुरविंदर को थाने बुलाया गया, तो उसका परिवार कुछ गाँव वालों के साथ थाने पहुंचा और किसी तरह गुरविंदर को घर लेकर आए। घर आकर गुरविंदर ने अपने परिवार को बताया कि पुलिस ने उसे बहुत परेशान किया, लेकिन उसका कोई कसूर नहीं था। परिवार ने उसे काफी समझाया और फिर देर रात सब सो गए। रात में जब गुरविंदर की माँ ने दरवाजा खटखटाया, तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद खिड़की तोड़ी गई, तब देखा कि गुरविंदर फांसी पर लटका हुआ था। बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया और शाहकोट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- दंतेश्वरी मंदिर में चोरी के बाद सुरक्षा पर बड़ा एक्शन, लकड़ी की जगह अब आयरन की मोटी परतों से बनेंगे प्रवेश द्वार, 25 लाख आएगा खर्चा
- इंडोनेशिया में मिली तालिबानी सजा प्रेमी जोड़े को, सरे आम मारे गए 140-140 कोड़े, जानें पूरा मामला
- पटना में UGC एक्ट लागू करने की मांग तेज: कारगिल चौक पर AISA का प्रदर्शन, मंडल 2.O ने आंदोलन का ऐलान किया
- बगावत का फिर बिगुल बजा बलूचिस्तान में! बलूच लिबरेशन आर्मी ने ऑपरेशन हेरोफ 2.0 को दिया अंजाम, कम से कम 12 PAK सैनिकों की मौत
- बठिंडा : पाकिस्तानी डॉन ने पंजाब के भाजपा नेता को दी जान से मारने की धमकी


