Politics News. प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने योगी सरकार को एक अहम सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एनकाउंटर के मुद्दे पर अपने विचार साझा किए हैं.

सोमवार को सुल्तानपुर लूट मामले में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर की जानकारी सामने आई थी, जबकि इससे पहले इसी केस में मंगेश यादव का एनकाउंटर भी हुआ था, जिस पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा, “अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे, लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाए तो सवाल उठना लाजिमी है. रामराज की पहली शर्त है कि जनता का विश्वास न डिगे.”

इसे भी पढ़ें – तिरुपति में चर्बी वाले प्रसाद खाने वाले कैसे होंगे पवित्र? स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया यह उपाय…

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब योगी सरकार एनकाउंटर की नीति को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है. सुल्तानपुर के चर्चित डकैती कांड में एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के मामले को अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान में लिया है. एनकाउंटर पर शक जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक