अमृतसर : फाजिल्का जिले के अबोहर में चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी और मौजूदा पार्षद के पति कैप्टन हरजीत सिंह पर कुछ युवकों ने बीती रात तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस को इस घटना की शिकायत दी गई है.
कैप्टन हरजीत सिंह ने बताया कि मोहल्ला चंडीगढ़ में कुछ नशेड़ी युवक हंगामा कर रहे थे. उन्हें देर रात सूचना मिली कि कुछ युवक हो-हल्ला कर रहे हैं. जब वे अपने साथी साजन, लवली और साहब राम के साथ उन युवकों को रोकने गए, तो उनमें से एक ने उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की. कैप्टन ने अपना हाथ आगे किया, जिससे तलवार उनके हाथ पर लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गए. उनके साथियों पर भी पथराव किया गया, जिससे साजन और अन्य लोग भी घायल हो गए.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और थाना प्रभारी ने बताया कि कैप्टन के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि कैप्टन के बयानों के आधार पर चंडीगढ़ मोहल्ला के निवासी जशर पुत्र बाबूराम, कालू पुत्र मेजर, करण पुत्र केवल, और नक्श पुत्र अंग्रेज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
- जीव-सृष्टि को बचाना है तो हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा… सीएम योगी ने किया ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ
- ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में कराए गए भर्ती, समर्थकों में चिंता का माहौल
- धर्मांतरण को लेकर बवाल! ईसाई प्रार्थना सभा पर विवाद, हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
- आपदा पीड़ित लोगों तक लगातार पहुंचाई जा रही सहायता, समय पर जरूरी सामाग्री पहुंचा रहा प्रशासन
- राजनीतिक रसूख दिखाकर पहुंचे थे आंगनबाड़ी तोड़ने, महापौर और वार्डवासियों ने जताया कड़ा विरोध, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार