UP News: उत्तर प्रदेश में गड्ढों वाली सड़कों को लेकर सियासत जारी है। हिचकोलेदार सड़क की वजह से वाहन चालक जहां हर दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं विपक्ष भी लगातार हमलावर होकर इस मुद्दे को उठा रही है। इस बीच भाजपा के विधायक आनंद शुक्ला ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मांग कर दी कि प्रदेश की सड़कों को मछली पालन करने के लिए मत्स्य विभाग को सौंप देना चाहिए। उनका सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट अब सुर्खियों में है।
‘योगी आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा’, रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान
अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए विधायक
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की खराब सड़कों की मरम्मत कर इन्हें गड्ढों से मुक्त करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया है। इस बीच चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा से विधायक आनंद शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उ0प्र0 की सड़कों को मत्स्य विभाग को दे देना चाहिये ताकि गड्ढों में मत्स्य पालन कराया जा सके। धर्मनगरी चित्रकूट से कौशांबी का अनुभव।”
कोई सुनने को तैयार नहीं
विधायक आनंद शुक्ला ने एक निजी चैनल से की गई बातचीत में बताया कि प्रदेश में जिस तरफ भी आप निकल जाएं, वहां की सड़कों की हालत खस्ता है। चित्रकूट से कौशांबी आते समय इतने गड्ढे हैं जिनकी गिनती ही नहीं है। इस बारे में नेशनल हाइवे से बातचीत की, चीफ से कहा, पर कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है।
गड्ढा मुक्त करने से काम नहीं होगा
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब तक किसी ने उनसे इस बारे में बात नहीं कि है। शायद कोई अधिकारी जाग जाए और इस पर कार्रवाई हो। लेकिन गड्ढा मुक्त करने से काम नहीं होगा, बल्कि पूरी नई सड़क ही बनानी पड़ेगी। यह स्थिति सिर्फ इस सड़क की नहीं, अधिकतर जगह की है। फिर भी मेंटेनेंस क्यों नहीं हो रही, यह बड़ा सवाल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक