लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में उपचुनाव होने को हैं। इलेक्शन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेहद आश्वस्त नजर आ रहे थे। आलम यह था कि उन्होंने सभी सीटों पर बाजी मारने का दावा भी कर दिया था। लेकिन हाल ही में उनके नेताओं के दिए बयान ने उनकी टेंशन बढ़ा दी। यही नहीं, उनके सहयोगी दलों की धड़कन बढ़ गई है।

दरअसल, बीते कुछ दिनों में सपा के दो बड़े नेता गाजीपुर से लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी और अमरोहा से विधायक महबूब अली की बयानबाजी की वजह से वे सुर्खियों में बने हैं। जिसनें सत्ता पक्ष को सियासी रोटी सेकने का मौका मिल गया। दोनों के खिलाफ गाजीपुर और बिजनौर में शिकायत भी दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक सपा चीफ की ओर से दोनों नेताओं बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

‘गड्ढों में पाली जाए मछलियां’, UP की सड़कों को लेकर विधायक ने कर दी अनोखी मांग

अफजाल अंसारी ने दिया गांजा को बढ़ावा?
26 सितंबर को गाजीपुर में अफजाल ने कहा कि लाखों लोग गांजा पीते हैं और इसे भगवान का प्रसाद मानते हैं। अगर गांजा भगवान का प्रसाद है, तो इसे अवैध क्यों माना जाता है। उन्होंने कहा था कि कई साधु-संत और महात्मा समाज के लोग गांजे का सेवन करते हैं। कुंभ मेला के दौरान यदि वहां एक मालगाड़ी गांजा भी भेज दिया जाए, तो भी वह खत्म हो जाएगा।

Dhan Kharid UP: 4000 केंद्रों में खरीदी जाएगी किसानों की धान, MSP निर्धारित, 48 घंटों के अंदर खाते में आएंगे पैसे

उन्होंने कहा था कि लखनऊ में भी बड़े-बड़े लोग गांजा पीते हैं, इसलिए भांग की तरह सरकार को इसका भी लाइसेंस देना चाहिए। गाजीपुर में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा था कि अगर शराब और भांग को कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी वैध कर दिया जाए। हम कहते हैं कि गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो. लाखों की संख्या में लोग खुलेआम गांजा पी रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में लोग गांजा पीते हैं। इस बयान के बाद  उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सियासत : UP उपचुनाव से पहले संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान, बढ़ सकती है BJP की मुश्किल!

किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर ने की कार्रवाई की मांग
सांसद के बयान के बाद प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने केंद्र और राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहाकि सपा चीफ अखिलेश यादव, अफजाल को पार्टी से बाहर निकालें।

2013 Muzaffarnagar Riots: 60 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा बेघर, 11 साल पुराने सांप्रदायिक हिंसा में सबूत के अभाव में 10 आरोपी बरी

महबूब अली ने दिया था विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने भाजपा की सरकार को चेतावनी दी। महबूब अली ने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और भाजपा का राज खत्म होने वाला है। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि मुगलों ने 800 साल तक राज किया और जब वे नहीं रहे तो भाजपा क्या कर सकेगी।

हाईकोर्ट जस्टिस संगीता चंद्रा के विरोध में उतरे वकील, बार काउंसिंल के साथ HCBA ने भी खोला मोर्चा, अब कर दी यह मांग

2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आएंगे जरूर
उन्होंने आगामी 2027 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, “2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आएंगे जरूर।” उनका यह बयान बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान आया और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहुत चर्चा हो रही है। महबूब अली ने भाजपा पर संविधान का विरोध करने और आरक्षण के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “संविधान के सिद्धांत शब्द समाजवादी पार्टी में हैं,” और दावा किया कि भाजपा सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।

दिनेश शर्मा ने किया पलटवारइस बयान पर भाजपा के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सपा के नेता को समझना चाहिए कि मोदी और योगी शेर हैं। शेर अकेले चलते हैं, भीड़ में नहीं। जनसंख्या बल की धमकी न दें समाजवादी नेता। हम भी कमजोर नहीं हैं, यह समझ लें।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m